Check Mutation Status Bihar दाखिल खारिज स्टेटस बिहार Online

बिहार भूमि पोर्टल पर आप Dakhil Kharij (Mutation) के लिए आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अपने आवेदन की स्थिति (Status) भी देख सकते हैं। इससे आपको पता चलेगा कि आपका आवेदन स्वीकृत हुआ है या नहीं। इसके अलावा, Bihar Bhumi पोर्टल पर अपना खाता, जमाबंदी पंजी (रजिस्टर 2), भू-नक्शा, भू-लगान सहित कई अन्य सेवाएं भी उपलब्ध हैं।

विषयDakhil Kharij Status (Mutation Status)
पोर्टलBihar Bhumi
(Land Record Bihar)
आधिकारिक वेबसाइटbiharbhumi.bihar.gov.in

Dakhil Kharij Status Check करे

  • दाखिल खारिज आवेदन की स्थिति देखने के लिए आपको बिहार भूमि पोर्टल के “दाखिल खारिज आवेदन स्थिति देखें” पेज पर जाना होगा।
Dakhil Kharij Status
  • बिहार में Mutation Status जांचने के लिए पहले अपना जिला, अंचल और वित्तीय वर्ष चुनें, फिर Proceed बटन पर क्लिक करें। इसके बाद खोज के लिए दिए गए विकल्पों में से कोई एक विकल्प चुनें, जैसे प्लॉट नंबर से खोजें, फिर सुरक्षा कोड दर्ज करें और अंत में Search बटन पर क्लिक करें।
Dakhil Kharij Status Check
  • सर्च बटन पर क्लिक करें के बाद आपके स्क्रीनपर आपके Bihar Online Mutation Application की सारी जानकारी आ जायेगी इसमें आपको पता चलेगा की आप आवेदन स्वीकारा गया है या नहीं।
Updates On WhatsApp